MP में डीएसपी के ट्रांसफर, कई शहरों के सीएसपी, SDOP भी बदले

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने एमपी पुलिस के 69 उप पुलिस अधीक्षकों‌ (डीएसपी) के तबादले के आदेश जारी किए हैं। गृह विभाग ने मंगलवार, 21 जनवरी की रात आदेश जारी किए। आदेश में भोपाल पुलिस कमिश्नरेट के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) और प्रदेश के कई शहरों के नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) और एसडीओपी भी इधर से उधर किए गए हैं।

भोपाल के शाहजहानाबाद सहायक पुलिस आयुक्त (ACP)निहित उपाध्याय को अब हबीबगंज क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, डीएसपी आरती शाक्य का स्थानांतरण अशोक नगर से अनूपपुर और सोनम पाटिल का बालाघाट से छिंदवाड़ा जिले में पदस्थापन किया गया है।

मध्य प्रदेश पुलिस के 9 अधिकारियों, जो सामान्य प्रशासन विभाग (GDA) के अधीन कार्यरत थे, को गृह मंत्रालय ने वापस उनके मूल विभाग में पदस्थ कर दिया है।

मध्य प्रदेश गृह मंत्रालय ने मंगलवार, 21 जनवरी को दो तबादला आदेश जारी किए। पहले आदेश में डीएसपी और कार्यवाहक उप पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। दूसरे आदेश में 38 डीएसपी को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। वहीं, इनमें ऐसे अधिकारी भी शामिल हैं जो सामान्य प्रशासन विभाग के अधीन कार्यरत थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!