Saturday, April 19, 2025

चरित्र संदेह के चलते पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

छिंदवाड़ा। रावनवाड़ा के ग्राम तेंदूखेड़ा में चरित्र संदेह पर दंपती के बीच विवाद हुआ। मारपीट में गंभीर रूप से घायल पत्नी की इलाज के अभाव में मौत हो गई। आरोपी पति ने हत्या के साक्ष्य छिपाने मृतका के खून से सने कपड़े बदल दिए थे। आरोपी पति ने मृतका के पिता को भी झूठी जानकारी दी थी। संदेह होने पर पिता ने पुलिस को सूचना दी और मामला हत्या का निकला

 

 

पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या व साक्ष्य छिपाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।टीआई संजीव त्रिपाठी ने बताया कि तेंदूखेड़ा निवासी 33 वर्षीय अखिलेश पिता बाबूलाल उईके को पत्नी 30 वर्षीय सीमा।उईके के चरित्र पर संदेह था । अक्सर इन्हीं बातों को लेकर दोनों के बीच विवाद होता था।

 

13 फरवरी की दोबारा दंपती के बीच विवाद हुआ और अखिलेश ने लकड़ी से सीमा के साथ मारपीट की। इस मारपीट में घायल सीमा की मौत हो गई। आरोपी अखिलेश ने मृतका के खून से सने कपड़े बदल दिए थे, ताकि किसी को संदेह न हो। इसके अलावा आरोपी अखिलेश ने मृतका के पिता को भी सीमा की अचानक मौत हो जाने की झूठी जानकारी दी थी। मृतका के पिता को संदेह होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने पीएम रिपोर्ट के आधार पर आरोपी अखिलेश के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत मामला दर्ज किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!