भोपाल। चक्रवात मैंडूस के चलते अब मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बारिश का असर दिखने लगा है। बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात मैंडूस के प्रभाव से मौसम में तेजे से बदलाव हो रहा है। मध्य प्रदेश के कई इलाकों में बारिश देखने को मिले जो आगे भी जारी रह सकती है। वहीं छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में भी ऐसा मौसम दिखने को देखने को मिल सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार, MP में पश्चिमी विक्षोभ का असर आज 11 दिसंबर तक था। इसके बाद उत्तरी हवा फिर से मजबूत होने से ठंड बढ़ेगी और 15 दिसंबर तक बारिश के असार बने रहेंगे।
राजधानी भोपाल में कल देर रात से बारिश का सिलसिला शुरू हुआ। अल सुबह भी भोपाल में रिमझिम बारिश होती रही। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई शहरों में बारिश की संभावना जताई है। साइक्लोन मैंडूस के कारण खंडवा, खरगोन, बैतूल, हरदा, नरसिंहपुर, सिवनी, नर्मदापुरम, उमरिया, जबलपुर, मंडला, छतरपुर, भोपाल समेत कुल 10 से ज्यादा जिलों में बारिश के आसार हैं।
मंडोस चक्रवाती तूफान का असर छत्तीसगढ़ में देखने को मिल सकता है। राज्य के दक्षिण छत्तीसगढ़ एक दो हिस्सो में अगले कुछ दिमों में बारिश हो सकती है। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र होने से छाए रहेंगे बादल। अगले 3 दिनों में दिन के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट की संभावना है।