G-LDSFEPM48Y

प्रेम प्रसंग के चलते घर में घुसकर युवती को मारा चाकू

उज्जैन। प्रेम प्रसंग के चलते एक युवती को कुछ लोगों ने उसके घर में घुसकर चाकू से हमला कर दिया। युवती के चेहरे पर चाकू से वार किए गए। घायल युवती को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। युवती का एक ठेकेदार से प्रेम प्रसंग चल रहा है। जिसको लेकर ठेकेदार के परिवार के लोग नाराज हैं। आरोप है कि ठेकेदार के पुत्रों ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है।

 

पुलिस ने बताया कि रतन गोल्ड कालोनी निवासी स्वाति नामक युवती का ठेकेदार लाला खत्री से प्रेम प्रसंग चल रहा है। जिसको लेकर लाला खत्री के परिवार के लोग खासे नाराज हैं। रविवार शाम को खत्री के पुत्र अपने दोस्तों के साथ रतन गोल्ड कालोनी पहुंचे और स्वाति के घर में घुसकर उस पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपितों ने युवती के चेहरे पर चाकू से वार किए थे। जिससे वह खून से लथपथ हो गई। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। वहीं हमलावर वहां से भाग निकले। सूचना मिलने पर टीआइ भास्कर व पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायल युवती को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!