प्रेम प्रसंग के चलते युवक की पेड़ से बांधकर की मारपीट

राजगढ़। एमपी के राजगढ़ जिले के कालीपीठ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक को पेड़ से बांधकर पीटा जा रहा है। जानकारी के अनुसार मामला तीन जून का है और प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। इसी के चलते नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने युवक को पेड़ से बांधकर उसकी पिटाई कर दी है। बताया गया कि पिटाई करने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है।

वायरल वीडियो को लेकर रविवार को कालीपीठ थाना प्रभारी रजनीश सिरोठिया से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो में घटित घटना तीन जून को कालीपीठ थाना क्षेत्र के बड़दला गांव की है। पीड़ित युवक बाहर कहीं का रहने वाला है। प्रेम प्रसंग के चलते वो यहां बड़दला गांव आ पहुंचा। इस बात की भनक जब ग्रामीणों को लगी तो सभी ने उसको पकड़ लिया। गुस्साए ग्रामीणों ने युवक को पेड़ से बांधकर जमकर उसकी पिटाई कर दी।

जानकारी के अनुसार युवक यहां एक विवाहित से प्रेम प्रसंग के चलते मिलने पहुंचा था। युवक को महिला में पति, ससुर और दो देवरों ने पकड़ लिया। उसके बाद उसकी पिटाई शुरू हुई तो मामला बढ़ता चला गया। गांव वालों ने भी युवक का विरोध जताया। लोगों ने मिलकर युवक को पेड़ से बांधकर जमकर उसकी पिटाई कर डाली। उक्त मामले में चार आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया जा चुका है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!