G-LDSFEPM48Y

मोबाइल की बैटरी फटने से बच्चे के हाथ की दो उंगलियां फटकर अलग गिरी

सागर। सागर के राहतगढ़ में घर में खेलते समय 9 साल बच्चे के हाथ में मोबाइल की बैटरी फट गई। बैटरी में इतना तेज धमाका हुआ कि बच्चे के हाथ की दो उंगलियां फटकर अलग हो गईं। ब्लास्ट की आवाज सुन पड़ोसी मौके पर पहुंचे और बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों का कहना है कि शहजाद इलेक्ट्रॉनिक खिलौने और पुरानी मोबाइल की बैटरी से खेल रहा था। इलेक्ट्रॉनिक खिलौने के तार बैटरी से टच हो गए, जिससे ब्लास्ट हो गया। मंगलवार को शहजाद की गंभीर हालत को देखते हुए भोपाल रैफर कर दिया गया है।

 

 

घायल शहजाद के चाचा जहीर ने बताया कि, सोमवार को समय शहजाद घर पर अकेला था। सभी घर से बाहर काम पर गए थे। शहजाद मोबाइल की बैटरी से खेल रहा था, तभी अचानक ब्लास्ट हो गया। बैटरी इतनी तेज फटी कि शहजाद के दाएं हाथ की हथेली बुरी तरह जख्मी हो गई। दो उंगलियां अलग हो गईं। शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आई हैं। बैटरी कितनी पुरानी है यह किसी को जानकारी नहीं है। काफी समय पहले एक मोबाइल की बैटरी खराब होने पर निकाल कर रख दी गई थी।

 

 

मोबाइल की बैटरी को जरूरत से ज्यादा चार्ज करना, बैटरी के फटने का सबसे बड़ा कारण है। जब बैटरी को जरूरत से ज्यादा चार्ज किया जाता है तो कैथोड से एनोड पर जरूरत से ज्यादा लिथियम आयन पहुंच जाता है। पिछले कुछ समय से मोबाइल कंपनियां अपने स्मार्ट फोन के लिए जल्दी चार्ज करने वाले चार्जर प्रदान कर रही हैं। इसमें कम समय में बैटरी में ज्यादा एनर्जी को स्टोर किया जाता है। जब तक उस चार्जर से उसी कंपनी का मोबाइल चार्ज करेंगे तो समस्या ना के बराबर होती है, लेकिन उस चार्जर से दूसरे मोबाइल को चार्ज करेंगे (जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं करता) तो मोबाइल के फटने के चांस बढ़ जाते हैं।

 

कुछ मोबाइल कंपनियों का कहना है कि यूजर के चार्जिंग के समय फोन का इस्तेमाल करने से कोई परेशानी नहीं होती है, लेकिन ऐसा नहीं है। जब मोबाइल को चार्जिंग के समय उपयोग करते हैं तो मोबाइल और उसकी बैटरी दोनों गर्म हो जाती हैं। दोनों के एक साथ गर्म होने की वजह से यह गर्मी धमाके में तब्दील हो जाती है। कई बार हम चंद पैसों के लालच में फोन की बैटरी खराब होने पर पुरानी या नकली बैटरी ले लेते हैं। जो कि थोड़े से इस्तेमाल करने से ही गर्म होने लगती है और बहुत कम समय में फूल जाती है। ऐसी बैटरी फटने के चांसेज भी ज्यादा होते हैं।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!