G-LDSFEPM48Y

मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर, बाइक बही, सड़के बनी तालाब 

भोपाल। एमपी में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। फिलहाल उत्तर-पूर्वी मध्यप्रदेश के जिलों में मूसलाधार बारिश का दौर चल रहा है। टीकमगढ़, दतिया और निवाड़ी में झमाझम बारिश का दौर ऐसा चला कि अनेक नाले उफान मारने लगे। टीकमगढ़-झांसी हाइवे पर पानी भर गया। यहां तक कि पृथ्वीपुर में पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर के बंगले में भी पानी घुस गया। भारी बारिश के बीच निवाड़ी जिले में करीब 3 जर्जर मकान गिरने की खबर मिल रही है, जबकि कई घरों में पानी घुस जाने से लोग परेशान हुए। भारी बारिश के चलते 5वीं और 8वीं की पूरक परीक्षा में बच्चे परीक्षा केंद्रों तक नहीं पहुंच पाए। वहीं टहरौली में उफान मार रहे नाले को पार करते वक्त एक बाइक बह गई, हालांकि उसका चालक सही सलामत किनारे आ गया।

 

वही दतिया में भी एक ही दिन में 2.4 इंच बारिश दर्ज की गई है। मौसम विज्ञानी कह रहे हैं कि अभी यह प्री मानसून बारिश का दौर है, प्रदेश में 3 दिन बाद मानसून की एंट्री होगी। माना जा रहा है कि बिपरजॉय तूफान के असर के चलते यह बारिश हुई है। इधर भोपाल और इंदौर में भी हल्की बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग की माने तो 25 जून तक मानसून जबलपुर, शहडोल, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, सिवनी, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, अनूपपुर, नरसिंहपुर तक आ सकता है। इसके बाद अरब सागर से मानसून की एक्टिविटी शुरू होगी।

 

बीते 24 घंटों में दतिया में 2.4, दमोह में 1, सतना में 0.43, मंडला में 0.44, नौगांव में 0.31, खजुराहो में 0.21, रायसेन में 0.28 इंच बारिश हुई। बाकी जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई है। इधर मौसम विभाग ने 22 जून को भोपाल, विदिशा, सीहोर, रायसेन, राजगढ़, देवास, हरदा, बैतूल, शाजापुर, आगर-मालवा, सतना, अनूपपुर, रीवा, शहडोल, डिंडोरी, उमरिया, कटनी, नरसिंहपुर, पन्ना और छिंदवाड़ा में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!