G-LDSFEPM48Y

11KV लाइन की चपेट में आने से डंपर में लगी आग, करंट लगने से ड्राइवर की मौत

बालाघाट।बालाघाट जिले में वारासिवनी मुख्यालय के हिमाचल नगर में बुधवार सुबह गिट्टी से भरा डंपर 11 KV बिजली के तार की चपेट में आ गया। डंपर में करंट फैलने से उसमें आग लग गई। इससे चालक की मौत हो गई। देखते ही देखते डंपर आग के गोले में बदल गया। चालक की पहचान राजू उर्फ नरेश पिता शंभु परते (35) निवासी ग्राम कंजई के रूप में हुई है। डंपर श्रीकांत अग्रवाल का बताया जा रहा है।

 

वारासिवनी के वार्ड 1 हिमाचल नगर में उत्कृष्ट सिटी के नाम से काॅलोनी निर्माण चल रहा है। सुबह डंपर गिट्टी लेकर यहां पहुंचा। डंपर गिट्टी खाली करते वक्त ऊपर से गई 11 केव्ही विद्युत तार से टकरा गया। चालक की मौके पर ही मौत हो गई। डंपर में भीषण आग लग गई। इससे डंपर पुरी तरह से जलकर खाक हो गया। मौके पर दमकल वाहन पहुंचे, उन्होंने आग पर काबू पाया। एएसआई आर घोरमारे ने बताया कि वारासिवनी के हिमाचल नगर में यह हादसा हुआ है। चालक की मौत करंट लगने से हुई है। अभी मामले की जांच कि जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!