उज्जैन। राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उज्जैन में छात्राओं को हेलिकाप्टर में घुमाने का वादा राजस्थान के बूंदी में पूरा कर दिया। तीन छात्राओं के साथ राहुल गांधी का हेलिकाप्टर राजस्थान के बूंदी में एक फार्म हाउस पर बने हेलिपेड से उड़ा था। करीब 25 मिनट तक छात्राओं को हेलिकाप्टर से सैर करवाई गई।
खरसौद खुर्द के श्रीराम कान्वेंट स्कूल के डायरेक्टर मोहनसिंह पलदूना ने बताया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान 29 नवंबर को इंदौर रोड स्थित जाट ढाबे पर स्कूल की छात्राओं से मुलाकात की थी। उस दौरान राहुल गांधी ने छात्राओं से पूछा थी कि वह क्या बनना चाहती है।
यहां राहुल गांधी ने तीनों छात्राओं से मुलाकात की थी। राहुल गांधी ने तीनों छात्राओं को पहले हेलिकाप्टर के बारे में तकनीकी जानकारी दी। इसके बाद करीब 25 मिनट तक राहुल गांधी तीनों छात्राओं के साथ हेलीकाप्टर में उड़ान भरी थी। छात्राएं इससे काफी खुश हैं। उनका कहना है कि यह किसी सपने के पूरे होने जैसा है। उड़ान भरने के बाद राहुल गांधी ने छात्राओं के साथ फोटो भी खिंचवाए, छात्राओं ने राहुल को उनके द्वारा बनाया गया एक स्कैच भी दिया तथा उनसे आटोग्राफ भी लिए।