29.1 C
Bhopal
Thursday, November 14, 2024

व्यापार मेला में उद्घाटन के दौरान सिंधिया ने दुकान पर जाकर तेल में तली गराडू

Must read

ग्वालियर। ग्वालियर व्यापार मेला का उद्घाटन हो गया है। मेला का उद्घाटन कार्यक्रम के बाद केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने मेला भी घूमा। इस दौरान सिंधिया ने एक दुकान पर जाकर तेल में गराडू तली। यह भजिया इंदौर की मशहूर गराडू चाट के नाम से जानी जाती है। वह मेला से निकलकर एक यप्पी गेम जोन पर पहुंचे, यहां रिंग फेककर इनाम जीतने का प्रयास किया। इसके बाद एक मूंगफली के ठेले पर पहुंचकर ठेला चालक से हाल-चाल जाना और सर्दी में अपना ख्याल रखने के लिए कहा।

मेले के शुभारंभ समारोह में सीएम शिवराज सिंह चौहान वर्चुअल रूप से मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। उन्होंने कहा कि ग्वालियर मेला सिर्फ एक मेला नहीं है, बल्कि यह एक संस्कृति है, एक सभ्यता है। यह आज नहीं बल्कि हजारों साल से हमारी परम्परा में रहा है। एक तरफ जनता को सैकड़ों चीज खरीदने का स्थान देता है तो वहीं व्यापारी भाइयों को व्यापार करने का मौका देता है। यह बात प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर व्यापार मेला के शुभारंभ समारोह में वर्चुअल रूप से मुख्य अतिथि के तौर पर कही।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, यहां 1300 करोड़ के व्यापार की संभावना है। हम आशा करते हैं यह 1500 करोड़ से ज्यादा हो। मेला में हम रोड टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट दे रहे हैं, जो लगातार मिलती रहेगी। सीएम चौहान ने कहा कि ग्वालियर अब तेजी से प्रगति और विकास की पथ पर अग्रसर है। यहां इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, आईटी पार्क, इंफोरमेंशन टेक्नोलॉजी जैसे संस्थान हैं। ग्वालियर के विकास की एक महत्वपूर्ण सीढ़ी है, ग्वालियर का मेला इसलिए उसके सफल आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई। इसके साथ ही उन्होंने ग्वालियर में व्यापार करने वाले व्यापारियों को बधाई दी। सीएम शिवराज सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद ग्वालियर के लोगों से इंदौर इंवेस्टर्स समिट में पहुंचने के लिए जल्दी जाने के लिए इजाजत भी मांगी।

वहीं वर्चुअल रूप से मेला के शुभारंभ अवसर पर केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को पहले मेला में शामिल होना था, लेकिन वह नहीं आ सके और वर्चुअल रूप से शामिल हुए। उनका कहना था कि मेला ग्वालियर और हमारी पहचान है। उन्होंने कहा कि यह मेला संस्कृति, सभ्यता व व्यापार को एक मंच देता है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!