G-LDSFEPM48Y

ग्वालियर-चंबल अंचल में भूकंप, लोगों में मचा हड़कंप

ग्वालियर। ग्वालियर चंबल संभाग में शुक्रवार को हल्के भूकंप के झटकों का अहसास हुआ। इस अहसास के चलते मल्टियों में रहने वाले लोग दहशत में आए गए। भूकंप का केंद्र ग्वालियर चंबल संभाग था। जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। सुबह 10:31 बजे यह झटके अहसास किए गए। इसकी तीव्रता रियेक्टर स्केल पर चार नापी गई।

 

सामान्य दिनों की तरह लोग अपने घरों में थे, लेकिन ऊंची इमारतों में रहने वाले लोगों को हल्के कंपनी का अहसास हुआ। इस कंपनी को लेकर दहशत में आए गए, एक दूसरे से भूकंप के बारे पूछने लगे। भूकंप एक से दो सेकेंड का था, जिसके चलते लोग कुछ नहीं समझ सके। पिछले दस सालों में यह पहली घटना है, जब ग्वालियर भूकंप का केंद्र रहा है। ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, श्योपुर कलान में इसके झटकों का अहसास हुआ। मौसम केंद्र भोपाल रडार प्रभारी वेदप्रकाश सिंह का कहना है कि एक से तीन सेकेंड के बीच का ही भूकंप रहा है।

 

वैसे ग्वालियर चंबल संभाग भूकंप का केंद्र नहीं रहता है, लेकिन धौलपुर व आगरा केंद्र रहे हैं। भूकंप का केंद्र ग्वालियर होने से हैरान करने वाली स्थित है। पिछले हफ्ते भी ग्वालियर में भूकंप के झटकों की अफवाह के चलते लोग घरों से बाहर आ गए थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!