ग्वालियर। शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के वर्ष नगर में रहने वाली एक दंपत्ति पिछले 3 दिनों से गायब है। ईंट कारोबार में अपने पार्टनर और अन्य लोगों से धोखा मिलने के बाद यह दंपत्ति सोमवार शाम को घर से दवा लेने के बहाने निकल गए थे लेकिन उसके बाद से उनका कोई पता नहीं है। जब पति पत्नी के कमरे की तलाशी ली गई तो उसमें एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उन्होंने अपने पार्टनर तथा अन्य लोगों से परेशान होकर मौत को गले लगाने की बात लिखी है। पुलिस मामलेे की गंभीरता देखत हुए जांच में जुट गई है।
कर्ज से था मानसिक परेशान…
बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के बर्ष नगर में रहने वाले बृजेश प्रजापति और उसकी पत्नी प्रीति प्रजापति ने अपने सहयोगियों के साथ दतिया जिले में ईट का भट्टा लगाया था। लेकिन कारोबार में फायदा होने के बावजूद भागीदारों ने उन्हें घाटा बताया और उनके पैसे रख लिए। इधर अपना सब कुछ दांव पर लगाकर बाजार से कर्जा लेकर कारोबार शुरू करने वाला बृजेश परेशान हो गया। उसने कुछ दिनों तक अपने कर्जदारों को मोहलत लेकर टहलाया। लेकिन जब उसे सब तरफ से निराशा हाथ लगी तो उसने पत्नी सहित घर से गायब होने में ही भलाई समझी। हालांकि वे दोनों अपने पीछे एक सुसाइड नोट छोड़ गए हैं जिसमें अपने पार्टनर मनोज पर 40 हड़पने और धमकाने का आरोप लगाया है। साथ ही अपनी और पत्नी की मौत के बाद भाई छोटू से अपने पार्टनर मनोज से बदला लेने का जिक्र किया है।
पुलिस ने मामला किया दर्ज…
फिलहाल यह पति पत्नी कहां है,इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल सकी है। परिजनों की शिकायत पर बहोड़ापुर पुलिस ने दोनों की गुमशुदगी दर्ज कर ली है। साथ ही 2 पेज के पत्र में लिखी बातो की तस्दीक करने की भी कोशिश की जा रही है। पत्र की सच्चाई जांचने में पुलिस जुटी हुई है। साथ ही दंपत्ति का पता भी खोजा जा रहा है। पता चला है,कि दंपत्ति पर करीब 40 लाख से ज्यादा का कर्जा हो गया था। और कर्जदार उनका जीना मुश्किल कर रहे थे जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया है।
Recent Comments