G-LDSFEPM48Y

शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने एमपी कॉलेज में कोरोना लेकर दिए ये निर्देश

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने बड़ा निर्णय लिया है। जहां प्रदेश भर में सख्ती की जा रही है, वहीं उच्च शिक्षा विभाग ने सभी प्राइवेट और सरकारी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में छात्रों को आकर की पढ़ाई करना होगा। यादव ने ऑफलाइन क्लास को जारी रखने के निर्देश दिए हैं। हालांकि प्रदेश में स्कूल 50% की क्षमता के साथ ही खुल रहे हैं। इधर प्रदेश भर के कॉलेज छात्रों ने ऑफलाइन एग्जाम तक लिए जाने का विरोध शुरू कर दिया है।

 

 

 

ऑफलाइन क्लास चालू है। देखने में आया है कि कोरोना का नया वैरिएंट आया है। मामले में ज्यादा सावधानी बरतने के निर्देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिए हैं। इसके बाद विभाग को नए निर्देश जारी किए हैं। उच्च शिक्षा विभाग को कोरोना के सभी गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करेंगे। हमने अभी ऑफलाइन क्लास को ही जारी रखने का निर्णय लिया है। यह एक कठिन समय है। ऐसे में अगर घर से पढ़ाई होती है, तो उसे पर प्रभाव पड़ता है। अभी तक की स्थिति को देखते हुए ऑफलाइन क्लास को ही जारी रखने का निर्णय लिया है। सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी कोविड गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।

 

ऑफलाइन एग्जाम लेने का प्रदेश में विरोध शुरू हो गया है। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी में सोमवार को छात्रों ने हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया था। छात्रों ने कुलपति के ऑफिस का घेराव किया था। उन्होंने तत्काल ऑफलाइन एग्जाम की जगह ऑनलाइन एग्जाम लिए जाने की मांग की। इस संबंध में यूनिवर्सिटी ने भी एक प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय समेत अन्य कॉलेज में भी ऑफलाइन एग्जाम का विरोध हुआ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!