शिक्षा मंत्री ने स्कूल खुलेने को लेकर किया ये बड़ा फैसला

भोपाल।31 जनवरी के बाद भी स्कूलों के ताले खुलना मुमकिन नहीं है। कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण स्कूल खोलना संभव नहीं हो पा रहा है। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने बुधवार को बैतूल में यह बात कही।

 

मंत्री परमार ने स्कूलों के 31 जनवरी के बाद खोले जाने को लेकर कहा कि स्कूल खोलना बंद करना कोरोना की परिस्थिति पर निर्भर करता है। कोरोना का प्रभाव कम हुआ तो स्कूल खुल भी सकते हैं। अगर प्रभाव ऐसा ही रहा या बढ़ा तो स्कूल फिर नहीं खोले जाएंगे। समय पर समीक्षा करेंगे, फिर तय करेंगे कि स्कूल खोले जाएं या नहीं।

 

जानकारी के अनुसार बात दे मंत्री ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि 31 तारीख को स्कूल खोलने की सही स्थिति में है। ऑनलाइन पढ़ाई सभी दूर आज की परिस्थिति में नहीं हो सकती है। सरकारी स्कूलों में तो यह बिल्कुल भी नहीं हो सकती। ऑनलाइन व्यवस्था एक कामचलाऊ व्यवस्था है। इसलिए हमने विद्यार्थियों और शिक्षकों दोनों को कहा है कि वे एक दूसरे के संपर्क में रहे जिससे पढ़ाई की निरंतरता बनी रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!