शिक्षा मंत्री का बयान, अब कॉलेजो के छात्रों को पढ़ाया जाएगा उपनिषद और पुराण 

भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के एमबीबीएस के पाठ्यक्रम में आरएसएस की पढ़ाई  के बयान के बाद सोमवार को उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने पढ़ाई को लेकर नया बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के कॉलेजों में अब हिंदू धर्म की पढ़ाई होगी। छात्रों को उपनिषद और पुराणों की शिक्षा दी जाएगी।इससे छात्र हिंदू धर्म को और अधिक जानेंगे। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि बीए के छात्रों को अब धार्मिक शिक्षा भी दी जाएगी।  छात्रों को तुलसीदास की जीवनी की तरह भगवान राम और हनुमान के बारे में भी पढ़ाया जाएगा।  इसके साथ ही वेद, उपनिषद और पुराणों की शिक्षा दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत नये पाठ्यक्रम यह जोड़ दिया गया है।  और इसी सत्र से यह लागू हो जाएगा।  उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि बीए प्रथम वर्ष के दर्शनशास्त्र में यह एक नया पाठ्यक्रम जोड़ा गया है। हालांकि यह विषय वैकल्पिक रहेगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि भविष्य में बुरी शक्तियां धर्म को नुकसान न पहुंचाएं, इसलिए छात्रों को धार्मिक और नैतिक शिक्षा जरूरी है, क्योंकि छात्र देश की बुनियादी नींव होते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!