पटना। ओडिशा में आए चक्रवात ‘दाना’ का प्रभाव अब भले ही कमजोर पड़ गया हो, लेकिन इसके चलते राजधानी पटना समेत कई जगहों का मौसम बदल गया है। दोपहर के बाद कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई। शनिवार को राज्य के पूर्वी और दक्षिण-मध्य हिस्सों में हवा की गति 15-20 किमी प्रति घंटे तक रही, और अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट का अनुमान है।
मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के अनुसार, ओडिशा तट पर चक्रवात ‘दाना’ का असर कम हो चुका है। इसके प्रभाव से पटना सहित राज्यभर में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। पटना का अधिकतम तापमान 4.3 डिग्री गिरकर 27.0 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जबकि मोतिहारी में सर्वाधिक तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस रहा।
राज्य के कई हिस्सों में बारिश भी हुई, जिसमें पूर्णिया के अमौर में सर्वाधिक 23.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई। शुक्रवार को पटना और आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी से मौसम सामान्य बना रहा।
प्रमुख शहरों में बारिश की स्थिति:
– पूर्णिया के बैसा में 18.6 मिमी,
– मधेपुरा के पुरैनी में 17.8 मिमी,
– कटिहार के बलरामपुर में 17.4 मिमी,
– सिवान के रघुनाथपुर में 15.2 मिमी,
– पटना के खुसरूपुर में 13.6 मिमी,
– खगड़िया के बेलदौर में 13.2 मिमी,
– भागलपुर के सहायकुंड में 8.6 मिमी,
– भागलपुर के सुल्तानगंज में 8.4 मिमी