G-LDSFEPM48Y

कोविड-19 गाइडलाइन के साथ मनाई जा रही ईद ,शहर काजी ने चुनिंदा लोगों के साथ अदा की विशेष नवाज

ग्वालियर। शहर में आज ईद मनाई जा रही है। कोरोना संक्रमण के इस काल में इस बार की ईद कोविड-19 गाइडलाइन को फॉलो करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से मनाई जा रही है। शहर काजी ने चुनिंदा लोगों के साथ इस बार की ईद की नमाज अदा की है। कोरोना संक्रमण का खतरा देखते हुए नवाज के दौरान मस्जिद के बाहर पुलिस कर्मियों की मौजूदगी रही ताकि ज्यादा भीड़ इकट्ठी ना हो सके। साथ ही प्रशासन ने मुस्लिम समाज के लोगों से घरों में ईद मनाने की पहले से ही अपील जारी रखी थी।

पूरा शहर आज ईद मना रहा है, ऐसे में कोरोना संक्रमण को देखते हुए शहर की प्रमुख मस्जिदों के बाहर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। ताकि ज्यादा संख्या में लोग मस्जिदों में ना पहुंचे। इस दौरान प्रशासन ने भी मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की थी ,कि वे घरों में ही ईद मनाए और नमाज अदा करें। ईद के इस मौके पर शहर काजी अब्दुल अजीज कादरी ने जीवाजी गंज स्थित ईदगाह पर ईद की विशेष नमाज चुनिंदा लोगों के साथ अदा की। जीवाजीगंज मस्जिद के बाहर भी पुलिसकर्मियों ने कुछ चुनिंदा लोगों को ही अंदर जाने दिया है।

इस दौरान शहर काजी अब्दुल अजीज कादरी ने देश में अमन और चैन की दुआ करते हुए कोरोना संक्रमण से देश को मुक्ति मिलने की दुआ की। साथ ही उन्होंने कहा, कि यह ईद हमारी और आपकी नहीं है इस बार की ईद कोरोना काल में दिन रात लोगों की सेवा कर रहे डॉक्टर और पुलिसकर्मियों की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!