G-LDSFEPM48Y

MP में शादीशुदा बहन से बड़े भाई ने किया रेप, भांजे को उतारा मौत के घाट

मंदसौर। बड़ा भाई अपनी बहन से लगातार रेप करता रहा। उसने आटा-साटा में शादी के बाद अपनी पत्नी के मायके चले जाने का बदला बहन से लिया। छोटे भाई ने इसी बहन के 4 साल के बेटे को जहर देकर मार डाला। दिल दहला देने वाली ये दास्तां मंदसौर की एक महिला की है। घटना का खुलासा तब हुआ, जब हैवान भाइयों से बचकर महिला अपने पति के पास चली गई। भाई ने गुमशुदगी दर्ज कराई तो पुलिस महिला को खोजते हुए उसके पास पहुंची। फिर महिला ने अपना दर्द बयां किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

 

मामला मंदसौर जिले के अफजलपुर थानाक्षेत्र के एक गांव का है। TI कमलेश सिंगार ने बताया कि 2017 में यहां रहने वाले भाई-बहन की आटे-साटे में शादी हुई थी। भाई की शादी सुशीला (परिवर्तित नाम) से और बहन निर्मला ( परिवर्तित नाम) की शादी सुशीला के भाई संजीव से हुई थी। निर्मला ने ना चाहते हुए भी अपने भाई की खातिर ये शादी की। एक साल बाद निर्मला ने बेटे को जन्म दिया। सुशीला को बेटी हुई। पति से विवाद होने पर डेढ़ साल बाद ही सुशीला अपने मायके चली गई। इससे गुस्साया सुशीला का पति अपनी बहन निर्मला को भी उसके ससुराल से वापस ले आया। पीड़िता निर्मला ने पुलिस को बताया कि डेढ़ साल बाद भी जब भाई और भाभी का समझौता नहीं हुआ तो भाई गुस्से में रहने लगा। करीब ढाई महीने पहले सबके काम पर जाने पर भाई ने उसके साथ गलत काम किया। विरोध करने पर उसने जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने मां को ये बात बताई तो उसने भी बात को दबा दिया। इसके बाद भाई ने कई बार उसने साथ दुष्कर्म किया।

 

बड़े भाई की धमकियों से डरी बहन ने इसे अपनी किस्मत मान लिया था। वह काम पर जाने लगी थी। काम पर जाने के दौरान वह अपने 4 साल के बेटे को 17 साल के छोटे भाई के पास छोड़कर जाया करती थी। एक दिन भांजे की देखरेख के एवज में छोटे भाई ने बहन से मोबाइल की डिमांड कर दी। बहन ने पैसा नहीं होने का हवाला दिया और भाई से कहा कि तुम कुछ काम भी नहीं करते, इसलिए मोबाइल की क्या जरूरत है। इस बात से गुस्साए छोटे भाई ने 5 जनवरी 2022 को बच्चे को कीटनाशक पिला दिया। उसकी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि चार साल के मासूम की मौत कीटनाशक पीने से हुई थी। बेटे की मौत से आहत बहन के साथ फिर से भाई ने 5 फरवरी को दुष्कर्म किया। इसके बाद 14 फरवरी को मौका देखकर वह भाग कर अपने ससुराल चली गई। बहन के घर छोड़ने पर भाई ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करवा थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!