الرئيسية प्रदेश शादी समारोह में डांस करते करते हुई बुजुर्ग की मौत

शादी समारोह में डांस करते करते हुई बुजुर्ग की मौत

आलीराजपुर। आलीराजपुर में एक बुजुर्ग की डांस करते-करते मौत हो गई। एक शादी समारोह में बुजुर्ग डांस कर रहे थे। अचानक वो जमीन पर गिर गए। लोगों को लगा धूप के कारण बेहोश हो गए हैं। बुजुर्ग को होश में लाने का प्रयास किया गया, लेकिन उनमें कोई हलचल नहीं हुई। बुजुर्ग के डांस करते-करते जमीन पर गिरने का वीडियो भी सामने आया है।

 

ओझड़ गांव के पराडकिया फलियां में शुक्रवार को एक शादी समारोह में पारंपरिक वाद्ययंत्र पर डांस हो रहा था। 60 वर्षीय मुरसा डावर भी लोगों के साथ नाच रहे थे। इसी दौरान वह गश खाकर गिर पडे़। लोगों ने उन पर पानी छिड़का। जब वे होश में नहीं आए, तो मुरसा को सोंडवा के अस्पताल ले जाया गया।

 

यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दी। शाम को ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। माना जा रहा है कि भीषण गर्मी में धूप में नाचने के कारण मुरसा की मौत हो गई।

error: Content is protected !!
Exit mobile version