खेत में मूंगफली की रखवाली कर रहे बुजुर्ग किसान की पीट-पीटकर हत्या

छतरपुर। छतरपुर जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र में खेत पर मूंगफली की फसल की रखवाली कर रहे किसान की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। किसान का शव सुबह उसके खेत में कुएं पर खटिया पर पड़ा मिला है।

जानकारी के अनुसार बात दे थाना क्षेत्र के सरसेड़ गांव में क्रेशर रोड़ पर 70 वर्षीय वृद्ध किसान नन्नू कोरी ने छिकोडी पाल की 15 बीघा खेती की जमीन 60 हजार रुपये मेंठेके पर ली थी। फसल की रखवाली के लिए वह खेत पर ही रहता था। देर रात अज्ञात आरोपियों ने वृद्ध किसान की लाठी-डंडों से पीट कर उसकी हत्या कर दी। सुबह सूचना मिलने पर थाना टीआई धर्मेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बना कर जांच शुरू की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!