Saturday, April 19, 2025

10 साल की मासूम पर बुजुर्ग ने दिखाई हैवानियत, आरोपी है SAF का रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर

ग्वालियर एक 10 साल की मासूम के साथ उसकी ही सहेली के बुजुर्ग बाबा ने दुष्कर्म किया है। बच्ची रोते हुए अपने घर पहुंची और मां को पूरी बात बताई। आरोपी SAF का रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर है और पीड़ित परिवार को धमका रहा है। घटना रविवार को गिरवाई के कोडेरा कोठी इलाके की है। घटना के बाद से बच्ची के पेट में दर्द हो रहा है। रविवार रात को परिवार गिरवाई थाना पहुंचा है। गिरवाई थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। फिलहाल आरोपी फरार है।

गिरवाई थाना क्षेत्र के कोडेरा कोठी के पीछे रहने वाली 10 वर्षीय रानी (बदला हुआ नाम) कक्षा पांचवीं की छात्रा है। एक दिन पहले बच्ची अपने घर के सामने रहने वाली हम उम्र सहेली के साथ खेल रही थी। तभी उसकी सहेली ने उसके घर चलकर खेलने के लिए कहा, इस पर रानी अपनी सहेली के साथ उसके घर पहुंची। वहां सहेली के 62 वर्षीय बाबा रामदास कुशवाह पहले से बैठे थे। रामदास ने अपनी पोती काे पानी लाने भेज दिया और मासूम छात्रा के साथ गलत हरकत करने लगा। विरोध करने पर गला दबाकर उसकी हत्या की बात कहकर डराया। इसके बाद उसके साथ दुष्कृत्य किया। कुछ देर बाद जब छात्रा की सहेली लौटी तो आरोपी ने पीड़ित छात्रा को छोड़ दिया।

पीड़ित मासूम के परिवार ने पुलिस अफसरों को बताया कि पीड़ित मासूम व आरोपी की पोती सहेली हैं और पीड़ित भी आरोपी को बाबा ही कहकर पुकारती थी, लेकिन पता नहीं था कि वह इस तरह की हरकत पर उतर आएगा। अब आरोपी की धमकी से परिवार दहशत में है। इस मामले में थाना प्रभारी गिरवाई रघुवीर मीणा का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया है जल्द आरोपी पकड़ा जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!