बुजुर्ग महिला की गला घोंटकर हत्या, जानिए पूरा मामला

सीहोर। जिले के आष्टा थाना के तहत आने वाले ग्राम गुराड़िया रूपचंद में अपने खेत पर पानी फेर रही एक वृद्धा की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। इसके बाद आरोपितों ने वृद्धा के पैर काटकर चांदी के कड़े ले गए। घटना शुक्रवार की है। वृद्धा जब शाम साढ़े छह बजे तक घर नहीं पहुंची तो परिजन उसे ढूंढते हुए मौके पर पहुंचे, जहां बुजुर्ग महिला लहूलुहान अवस्था में मृत पड़ी थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर छानबीन शुरू की।

यह है घटनाक्रम
जानकारी के अनुसार 60 वर्षीय मोतन बाई पति हमीर सिंह निवासी गुराड़िया रूपचंद रोज की तरह शुक्रवार को अपने खेत पर काम कर रही थी। इस दौरान अज्ञात आरोपित मौके पर पहुंचे और लूट की नीयत से वृद्धा का गला घोंटकर हत्या कर दी। साथ ही वृद्धा के दोनों पैर को काटकर उसमें पहने हुए वजनी चांदी की कड़े सहित अन्य गहने लेकर फरार हो गए।स्वजन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां से शव को बरामद कर मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए आष्टा भेज दिया है।

वृद्धा खेत पर अकेली थी, जिसका हमलावरों ने फयादा उठाकर घटना को अंजाम दिया। परिजनों का कहना है कि वृद्धा खेत पर पानी फेरने का काम करती थी। शाम छह बजे बिजली जाने के बाद वह घर पहुंच जाती थी, लेकिन वह समय से घर नहीं पहुंची तो मौके पर जाकर देखने पर घटना का पता चला।
एसडीओपी आकाश अतुलकर ने बताया कि मामले को जांच में लेकर कार्रवाई जा रही है। जल्द ही अज्ञात आरोपितों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!