Thursday, April 17, 2025

ग्वालियर में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव आज, कड़ी सुरक्षा व सीसीटीवी की निगरानी में संपन्न 

ग्वालियर। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव आज संपन्न होनेे जा रहे हैं। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। हाईकोर्ट बार से जुड़े करीब 3562 वकील अपने मताधिकार का प्रयोग सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक कर सकेंगे। इस चुनाव में अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव सहित विभिन्न पदों के लिए 63 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस बार चुनाव की खास बात यह है ,कि पहले जहां 70 टेबलों पर मतदान की प्रक्रिया होती थी। उसे बढ़ाकर अब लगभग दोगुना यानी डेढ़ सौ टेबल तक कर दिया गया है और हॉल भी 3 बनाए गए हैं।

भूतल पर बार कक्ष और प्रथम तल पर बार कक्ष के अलावा सभागार में यह टेबलें लगाई गई है। बिना आईडी प्रूफ के किसी भी वकील को वोट डालने का अधिकार नहीं होगा। फोटो सहित आधार वोटर कार्ड बार बार काउंसिल का पहचान पत्र भी मान्य होगा। चुनाव में अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों के लिए शाम 5 बजे से गिनती शुरू हो जाएगी। जो देर रात तक जारी रहेगी। सिर्फ कार्यकारिणी सदस्यों की गिनती दूसरे दिन यानी शनिवार को सुबह 6 बजे से दोपहर तक काउंटिंग पूरी होने तक जारी रहेगी।

गौरतलब है ,कि अध्यक्ष पद के लिए 4 , उपाध्यक्ष पद के लिए 9 ,सचिव पद के लिए 6, सह सचिव पद के लिए 8 ,मास्टर ऑफ लाइब्रेरी के लिए 4,कार्यकारिणी के लिए 26 और कोषाध्यक्ष पद के लिए 6 उम्मीदवार मैदान में है। प्रत्येक हॉल के लिए प्रभारी और उनकी टीम की घोषणा भी कर दी गई है। मतदान के लिए पुलिस का बल भी मुख्य द्वार से मतदान दल केंद्र के बाहर तक उपस्थित रहेगा। पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए मेन गेट से मतदान ऑल तक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!