23.4 C
Bhopal
Wednesday, January 15, 2025

MP के इस जिले में पंचायतों के सरपंच का चुनाव इस दिन होगा

Must read

सतना। त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के तहत सतना जिले की 4 पंचायतों में सरपंच पद के लिए मतदान 5 जनवरी को होगा जबकि पंच के रिक्त पड़े 728 पदों के लिए भी निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी सतना श्रीमती संस्कृति जैन के मुताबिक मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायतों के उप निर्वाचन 2022 के उत्तरार्ध के लिए निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। सतना जिले में पंचायतों के उप निर्वाचन में 4 ग्राम पंचायतों में रिक्त 4 सरपंच पद और कुल रिक्त 728 पंच पदों के लिए निर्वाचन कराया जाएगा। निर्वाचन कार्यक्रम जारी होते ही इन ग्राम पंचायतों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। जो निर्वाचन परिणाम की घोषणा की तिथि तक प्रभावशील रहेगी।

 

सतना जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 सरपंच पदों के आरक्षण प्रक्रिया में 4 पंचायतें अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित की गई थी। किंतु इन 4 ग्राम पंचायतों में उस वर्ग का मतदाता नहीं होने से नाम निर्देशन प्रस्तुत नहीं किया जा सका। नतीजतन निर्वाचन के दौरान यह 4 ग्राम पंचायतों में सरपंच के पद रिक्त रह गए हैं। इनमें नागौद विकासखंड की ग्राम पंचायत जसो और लालपुर तथा रामपुर बघेलान की बकिया बैलो और चूंद खुर्द ग्राम पंचायत शामिल है। उप निर्वाचन के पूर्व इन पंचायतों में सरपंच पद आरक्षण की कार्यवाही कर निर्वाचन कराया जाएगा।

 

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित उप निर्वाचन के कार्यक्रम अनुसार पंचायतों में रिक्त पदों के लिए निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन एवं नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य 15 दिसंबर 2022 को प्रातः 10ः30 बजे से शुरू होगा। नाम निर्देशन 22 दिसंबर तक प्राप्त किए जाएंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 23 दिसंबर को होगी और 26 दिसंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। आवश्यक होने पर मतदान 5 जनवरी 2023 को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक कराया जाएगा।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!