22 C
Bhopal
Friday, September 20, 2024

MP में चुनावी हलचल तेज, शिवराज की कोर कमेटी की बैठक, तो कमलनाथ का छिंदवाड़ा दौरा

Must read

भोपाल। इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसी के चलते आज बीजेपी और कांग्रेस की बैठकें शुरू हो गई हैं। एक तरफ सीएम शिवराज सीएम हाउस में पदाधिकारियों की कोर कमेटी की बैठक लेंगे। तो वहीं दूसरी ओर कमलनाथ अपने गढ़ छिंदवाड़ा में पदाधिकारियों से मुलाकात होंगे।

आज भी सीएम शिवराज मैराथन बैठकों में शामिल होंगे। यही कारण है आज सीएम हाउस में जिला कोर कमेटी की बैठक होगी। जिसमें बीजेपी के पदाधिकारी और मंत्री शामिल होंगे। बीते दिन शुक्रवार को भी दिनभर सीएम हाउस में बैठकों का दौर चलता रहा था।

 

 

शुक्रवार को सीएम हाउस में हुई जिला कोर कमेटी की बैठक हुई। जिसमें सीएम शिवराज ने मंत्री पदाधिकारियों से दो टूक कही कि अब चुनाव में ज्यादा वक्त नहीं है। जहां दिक्कत है बताएं, हम अफसर बदल देंगे। हमारे लिए सबसे पहले हमारे कार्यकर्ता हैं। आपको बता दें कि, सीएम विंध्य और चंबल-ग्वालियर संभाग के जिलों की बैठक ले रहे थे। इस दौरान वीडी शर्मा और हितानंद शर्मा मौजूद थे।

 

विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। यही कारण है कि आज कमलनाथ अपने गढ़ यानि छिंदवाड़ा में रहेंगे। जहां वे पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। बैठक में हारी हुई सीटों पर कांग्रेस का फोकस रहेगा। जिसके लिए कांग्रेसहारी सीटों पर सहयोगी संगठनों की टीम भेजेगी। ताकि संगठन में कसावट लाने की कवायद हो सके। इतना ही नहीं मतदान केंद्र पर सक्रियता बढ़ाने पर भी कांग्रेस का जोर रहेगा। इसमें महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) सहित कई संगठनों को तैयार करने की तैयारी कांग्रेस कर रही है।

 

आपको बता दें बड़वानी में कमलनाथ ने विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर बड़ा बयान दिया है।उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में सर्वे के आधार पर ही टिकट दिए जाएंगे। कमलनाथ ने यहां कह दिया, कि सर्वे में पिछड़ने वालों के भी टिकट काटे जा सकते हैं। क्योंकि प्रत्याशी चुनाव नहीं जीतता, बल्कि स्थानीय संगठन चुनाव जीतता है। कमलनाथ से जब पूछा गया कि क्या मौजूदा विधायकों के टिकट भी कट सकते हैं। इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि मैं विधायकों को भी सर्वे दिखा दूंगा। यानी इशारो इशारों में कमलनाथ ने साफ कर दिया है कि 2023 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के प्रत्याशी सर्वे के आधार पर ही तय होंगे।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!