भोपाल। अगर आप स्टेशन से कहीं आना जाना चाहते हैं और आपके पास अपना वाहन नहीं है तो अब टेंशन लेते की जरूरत नहीं है। भोपाल रेलवे स्टेशन प्रदेश का पहला ऐसा स्टेशन बनने जा रहा है जहां पर अब तीन पहिया वाहनों को किराए पर लिया जा सकता है। अगले माह 15 अक्टूबर से यह सुविधा शुरू होने वाली है। इतना ही नहीं यहां पर अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज भी करने की सुविधा दी जाएगी। बस इसके लिए आपको निर्धारित शुल्क चुकाना होगा।शुरूआत तीन पहिया वाहनों से ये सुविधा दी जा रही है। आवश्यकता पड़ने पर फोर व्हीलर में भी यह सुविधा दी जाएगी। इस योजना की खास बात यह होगी रेलयात्रियों के अलावा आम नागरिक भी इसका लाभ उठा पाएंगे।
ये भी पढ़े : एमपी में 18 महीने बाद कल से खुलेंगे स्कूल, इन नियमों का रखना होंगे खास ध्यान
इलेक्ट्रिक तीन पहिया वाहन में ज्यादा से ज्यादा तीन लोग ही बैठ सकेंगे। इसके लिए प्रति किलोमीटर के हिसाब से 16 रुपये चुकाने होंगे। चार पहिया वाहन का किराया अलग से निर्धारित होगा। आम आदमी खुद के इलेक्ट्रिक वाहन भी यहां चार्ज कर सकेंगे। इस सुविधा के लिए अलग से चार्जिंग प्वाइंट बनाया जाएगा। जिसमें चार्ज करने के लिए आपको प्रति यूनिट चार्जिंग पर 18 रुपये देय होगा। चार्जिंग की यह सुविधा प्लेटफार्म क्रमांक 1 और प्लेटफार्म क्रमांक 6 पर मिलेगी। इस तरह की सुविधा देने वाला भोपाल रेलवे स्टेशन मध्य प्रदेश का पहला स्टेशन बनेगा। इससे पहले यह सुविधा पटना समेत कुछ ही स्टेशनों पर ही मिल रही है।
ये भी पढ़े : अंबिका सोनी ने CM बनने से किया इनकार, कांग्रेस विधायक दल की बैठक रद्द
पेट्रोल और डीजल वाहनों का बढ़ता उपयोग शहर के वातावरण को भी प्रदूषित कर रहा है। जानकारी के मुताबिक वायु गुणवत्ता सूचकांक 350 के पार पहुंच जाता है। जिसका मुख्य कारण धुआं और उसमें पाए जाने वाले जहरीले कण भी होते हैं। रेलवे अधिकारियों की मानें तो इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग से पेट्रोल व डीजल के उपयोग में थोड़ी बहुत कमी तो आएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि भविष्य में यह सेवा कारगर साबित हो सकती है।
ये भी पढ़े : 3 दिन के दौरे पर रहेंगे सिंधिया, प्रभारी मंत्री सिलावट भी आएंगे ग्वालियर