16.8 C
Bhopal
Wednesday, November 20, 2024

मंत्री के खंभे पर चढ़ने से जागा बिजली विभाग, महाप्रबंधक ने 2 कार्यपालन यंत्री, 3 सहायक यंत्री एवं तीन कनिष्ठ यंत्री पर की कार्यवाही

Must read

ग्वालियर। मोतीझील फीडर के डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर के ऊपर बेल झाड़ी एवं घौंसला स्वयं प्रदेश के ऊर्जा मंत्री द्वारा हटाए जाने की घटना के चलते विद्युत विभाग के महाप्रबंधक ने इसे लापरवाही मानते हुए तीन कनिष्ठ यंत्री, 3 सहायक यंत्री एवं दो कार्यपालन यंत्री के खिलाफ कार्रवाई की है। 18 जून के दिन शुक्रवार को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा मोतीझील ११ के वी फीडर के डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर पर चढ़ रही बेल को स्वयं सीढ़ी पर चढ़कर उतारने के बाद बिजली कंपनी के मैदानी अमले की लापरवाही को लेकर महाप्रबंधक शहर वृत्त विनोद कटारे द्वारा कठोर कार्यवाही की गई।

महाप्रबंधक ने लापरवाही के लिए कुल 3 कनिष्ठ यंत्रीयो को जिसमें ट्रांसपोर्ट नगर के कनिष्ठ यंत्री रोहित अग्निभोज, उच्चदाब संधारण के कनिष्ठ यंत्री गोविंद एरोन एवं अंशु सक्सेना को आगामी एक वेतन वृद्धि रोके जाने दंड का कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। इस लापरवाही के लिए 2 कार्यपालन यंत्री, अमरेश शुक्ला, उच्च दाब संधारण एवं पीयूष हजेला, शहर संभाग उत्तर तथा 3 सहायक यंत्री हिमांशु शर्मा, ट्रांसपोर्ट नगर, शैलेन्द्र पटले एवं नितिन यादव, उच्चदाब संभाग का स्पष्टीकरण चाहा गया। साथ ही सभी अधिकारियों को चेतावनी दी गई कि अपने क्षेत्रांतर्गत सभी ट्रांसफार्मर एवं लाइनों का संधारण सही ढंग से कराना सुनिश्चित करें ताकि भविष्य में ऐसी स्तिथि का सामना न करना पड़े एवं सम्माननीय उपभोक्ताओं को सतत निर्बाध्य बिजली मिल सके।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!