الرئيسية होम बोरों रेंज में हाथी की मृत्यु का मामला,हाथी के दो दांत बरामद,किया...

बोरों रेंज में हाथी की मृत्यु का मामला,हाथी के दो दांत बरामद,किया गया एक आरोपी गिरफ्तार

सरगुजा। रायगढ़ के बोरो रेंज में हाथी की मौत के मामले में वन विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है, यहां मृत हुए हाथी का दांत बरामद किया गया है, मैनपाट वनपरिक्षेत्र के ललेया गांव से 2 दांत बरामद हुए हैं। वहीं इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, दूसरे आरोपियों की तलाश जारी है, मैनपाट वन विभाग के SDO ने इस खबर की पुष्टि की है।

छत्तीसगढ़ में एक हाथी की मौत को लेकर धरमजयगढ़ वन मंडल फिर सुर्खियों में है। बीते मंगलवार को एक सप्ताह पुराना हाथी का शव बोरों रेंज के कंचीरा जंगल में मिला। म़ृत नर हाथी के दोनों दांत गायब थे। मामले की जानकारी मिलने के बाद विभागीय अमले ने मौके पर पहुंच जांच शुरू की थी।

एक सप्ताह तक हाथी की लाश सड़ती रही और विभाग के अधिकारियों की इसकी खबर भी नहीं लगी। हालांकि विभागीय अधिकारियों ने पीएम के बाद इस बात की पुष्टि की है कि हाथी की मौत स्वभाविक है। डीएफओ धरमजयगढ़ एस मणिवासन का कहना है कि हाथी के दांत गायब होने की जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version