26.1 C
Bhopal
Saturday, November 23, 2024

काम में कसावट लाएं, सफेदपोश लोगों को खत्म करें : शिवराज सिंह चौहान

Must read

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाल ही में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के कलेक्टरों व पुलिस अधीक्षकों से किए गए संवाद में कड़े तेवर दिखाई दिए। इन अफसरों को संबोधित करते हुए उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि अपने काम में कसावट लाएं, सफेदपोश लोगों को खत्म करें। पैसे के दम पर राजनीति चमकाने वाले व्यक्तियों को किसी भी स्थिति में नहीं बख्शा जाए। जमे हुए सफेदपोश माफियाओं को उखाड़ने का काम आप लोग करें। उन्होंने कलेक्टर और जिलों के एसपी से कहा कि जब आप बड़े लोगों की कमर तोड़ देंगे तो छोटे-मोटे खुद भाग जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुझे ऐसे मामलों में एक्शन और हर हफ्ते की रिपोर्ट भी भेजें। सीएम चौहान ने सफेदपोश लोगों का जिक्र करते हुए कहा कि हजारों एकड़ जमीन पर कब्जा जमा कर बैठे सफेदपोश लोगों पर बिना किसी दबाव के कार्यवाही की जाए। इनकी कमर तोड़ कर भूमि वापस कराने का काम करें।

यह सफेदपोश बड़े-बड़े जमीन के टुकड़े दबाकर होटल तान रहे हैं। इनकी जड़ों पर वार करें और ऐसे माफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करें। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि इसके लिए मेरी ओर से फ्री हैंड है। हजारों एकड़ जमीन पर कब्जा जमाए बैठे सफेदपोश लोगों को नहीं बख्शे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए है कि ड्रग्स का धंधा करने वाले, संपत्ति हड़पने वाले, सहकारी माफिया, हुक्का लाउंज चलाने वाले, चिटफंड कंपनी, राशन की कालाबाजारी करने वाले तथा मिलावट खोरों आदि सभी के विरुद्ध तत्परता से कार्यवाही होनी चाहिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि किसी जिले में कार्यवाही में लापरवाही होती है तो इसके लिए कलेक्टर एवं एसपी जिम्मेदार माने जाएंगे और इन पर मैं खुद कार्रवाई करूंगा।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!