ग्वालियर। महापौर के सामने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास करने वाले अंगद की हालत नाजुक है। पर उसने अपनी लड़खड़ाती जुबान से दैनिक भास्कर को आपबीती सुनाई है। वह बोला है कि 8 घंटे काम की बात हुई थी 18 घंटे काम कराता था। चार महीने से सैलरी नहीं दी है। पैसे मांगने गया तो पीटा। मैं अपनी आवाज आमजन तक पहुंचाना चाहता था, लेकिन समझ नहीं आ रहा था क्या करूं। मैं जा रहा था तो मुझे भीड़ और अधिकारियों की गाड़ियां खड़ी दिखीं। मैं भीड़ के बीच पहुंचा और खुद को पेट्रोल डालकर आग लगा ली। पता नहीं अब न्याय मिलेगा या नहीं। यह कहने के बाद आग से 50 फीसदी झुलसा अंगद की सांस उखड़ने लगी तो डॉक्टरों ने उसे बोलने के लिए मना कर दिया।
गुरुवार को कैप्टन रूपसिंह के जन्मदिवस पर रूपसिंह पार्क में कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम में महापौर डॉ. शोभा सिकरवार मुश्य अतिथि थीं। अभी कार्यक्रम चल रहा था कि तभी अचानक एक युवक भीड़ में दाखिल होता है और खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा लेता है। यह दृश्य देखकर वहां मौजूद महापौर व अन्य अफसर सकते में आ जाते हैं। लोग उसे बचाने के लिए दौड़ते हैं पर इस दौरान आग काफी तेज हो जाती है। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया और आत्मदाह का प्रयास करने वाले को तत्काल अस्पताल पहुंचाया था। आत्मदाह करने वाले की पहचान अंगद (40) पुत्र विजय बहादुर सिंह राजावत निवासी नयागांव भिंड हाल निवासी ग्वालियर रूप में हुई है।
घायल अंगद ने बताया कि वह पड़ाव स्थित होटल टेकन ट्रीट में काम करता था। कुछ समय पहले होटल मालिक संजय यादव ने उसका ट्रांसफर टेकनपुर स्थित होटल पर कर दिया था। उससे कहा गया था कि 8 घंटे काम कराया जाएगा और 10 हजार रुपए महीने सैलरी दी जाएगी। पर उससे 8 घंटे की जगह 18-18 घंटे काम कराया जाता था। 4 महीने से सैलरी नहीं दी थी। आजकल की कहकर टहला रहे थे। एक दिन पहले 40 हजार रुपए मांगने गया तो होटल मालिक संजय यादव ने पीटा था, जिससे मुझे बहुत बेइज्जती महसूस हो रही थी। मैं टूट चुका था, इसी बीच भीड़ दिखी तो वह कार्यक्रम में घुस गया और खुद को आग लगा ली। मेरा मकसद सिर्फ अपना दर्द सभी तक पहुंचाना था।
घायल अंगद की हालत नाजुक है। वह 50 फीसदी जल चुका है। वह बोलते में हड़बड़ा रहा था। उसकी सांसे भी बीच-बीच में तेज हो रही थीं। यह देखते हुए डॉक्टरों ने उसे कम बोलने की सलाह दी है। वह बार-बार पूछ रहा है कि होटल मालिक पर कोई कार्रवाई हुई कि नहीं। तहसीलदार के बयान के बाद मामले में पुलिस एक्शन ले सकती है।
जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी एडिशनल एसपी मृगांखी डेका ने बताया कि एक युवक ने अपने आप पर पेट्रोल डालकर सुसाइड करने की कोशिश की है। वह किसी होटल पर काम करता था। यहां वेतन न मिलने को लेकर वह परेशान था, क्योंकि वह एक प्राइवेट कर्मचारी था, इसलिए क्या टर्म्स ऑफ कंडीशन रहे होंगे इसकी हम जांच करेंगे। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे कार्रवाई की जाएगी।