22.9 C
Bhopal
Saturday, September 21, 2024

मुरैना पुलिस और बदमाशो के बीच एनकाउंटर, फायरिंग में घायल इनामी बदमाश गिरफ्तार

Must read

मुरैना। शहर में बीते रोज कैश वैन से कैश लूटने की नाकाम कोशिश करने वाले दो बदमाशों में से एक बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अंबाह इलाके के बरह गांव की नहर के किनारे हुई इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हुआ है। पुलिस और बदमाशों के बीच हुए एनकाउंटर मेंं घायल हुआ बदमाश 10 हजार रुपए का इनामी रामप्रीत गुर्जर है। पुलिस की गोली से घायल हुए रामप्रीत गुर्जर को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुधवार अलसुबह हुई इस मुठभेड़ में रामप्रीत गुर्जर का 1 साथी भागने में सफल हो गया है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

मुठभेड़ के बारे में मुरैना एसपी सुनील कुमार पांडे ने जानकारी देते हुए इनामी बदमाश रामप्रीत गुर्जर की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। एसपी ने जानकारी देते हुए बताया है, कि मंगलवार के दिन मुरैना शहर के बीचो-बीच कैश वैन से कैश लूटने की नाकाम कोशिश करने वाले बदमाशों को पकड़ने के लिए जिले भर में पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी थी। बुधवार की सुबह पुलिस को कुछ बदमाशों के मूवमेंट की सूचना अंबाह इलाके के बरह गांव के पास मिली थी। इसी सूचना पर पुलिस का एक चेकिंग पॉइंट गांव के पास नहर किनारे लगा हुआ था। बुधवार की सुबह तकरीबन 5 बजे बाइक पर सवार होकर दो लोग नहर के पास से गुजर रहे थे। तभी पुलिस को देखकर बाइक सवार दोनों लोगों ने भागने की कोशिश की।

संदेह होने पर पुलिस ने बाइक सवार लोगों को पकड़ने की कोशिश की तो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चलाना शुरू कर दी। बदमाशों की गोलियों का जवाब देते हुए पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दी। बदमाश और पुलिस की मुठभेड़ में रामप्रीत गुर्जर नाम का एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसका एक साथी मौके से भागने में सफल हो गया। गोली लगने के बाद रामप्रीत गुर्जर जमीन पर गिर पड़ा। मौके पर ही उसकी मोटरसाइकिल और पिस्टल भी पड़ी रह गई। पुलिस ने नजदीक जाकर देखा तो रामप्रीत गुर्जर के खून बह रहा था। पुलिस ने घायल रामप्रीत को हिरासत में लेकर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है।

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाश रामप्रीत गुर्जर पर मध्य प्रदेश के साथ साथ उत्तर प्रदेश और राजस्थान में कुल 55 आपराधिक मामले दर्ज हैं। रामप्रीत गुर्जर पर हत्या, हत्या के प्रयास और लूट जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। तीनों प्रदेशों की पुलिस को रामप्रीत गुर्जर की सरगर्मी से तलाश थी। कल हुई वारदात के बाद भी मुरैना पुलिस द्वारा बदमाशों पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया गया था। रामप्रीत गुर्जर तो पुलिस की हिरासत में आ गया है लेकिन अब पुलिस को रामप्रीत गुर्जर के उस दूसरे साथी की तलाश है, जो पुलिस मुठभेड़ में बच कर भागने में सफल हो गया है।

 

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!