ग्वालियर। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर नगर निगम आयुक्त के साथ अल सुबह ही कई वार्डो के निरीक्षण करने पहुंच गए। निरीक्षण के दौरान उन्हें कई जगह काफी गंदगी के ढेर देखने को मिले, कई जगह कचरे के बड़े-बड़े अंबार लगे हुए थे। साथ ही कई इलाकों में नालियां गंदगी से भरी चौक पड़ी हुई थी। साफ सफाई की यह व्यवस्था देखते हुए मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने नगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा से अपनी नाराजगी जाहिर की। जिसके बाद निगम कमिश्नर ने निगम के 6 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।
मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सुबह 5 बजे नगर निगम आयुक्त एवं निगम के अमले को बुला लिया। इसके बाद मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा के साथ सफाई व्यवस्था को लेकर निरीक्षण करने निकल पड़े। इस दौरान उन्हें नाले गंदगी से भरे हुए मिले। साथ ही स्ट्रीट लाईटें भी बंद मिली। निरीक्षण के दौरान कई वार्डो में गंदगी मिली। इस पर मंत्री ने काफी नाराजगी जाहिर की साथ ही दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
.इसके चलते निगमायुक्त शिवम वर्मा ने जोन क्रमांक 2 में एसआई भगवानदास, वार्ड क्रमांक 4 डब्ल्यूएचओ महेश पथराल,जोन क्रमांक 1में एसआई धर्मेन्द्र पाराशर, अजय सिंह ठाकुर सहायक स्वास्थ्य अधिकारी , वार्ड 6 डब्ल्यूएचओ राजेंद्र पारछे, वार्ड 5 डब्ल्यूएचओ मनोज खरे, को निलंबित कर दिया गया है। कई भाग में गंदगी पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने नगर निगम कमिश्नर से नाराजगी और कहा,कि अगर सफाई व्यवस्था ठीक नहीं हुई और बारिश से पहले नाले साफ नहीं हुए तो मैं यहीं पर खटिया डालकर धरना देने के लिए बैठ जाऊंगा।