ग्वालियर|मध्यप्रदश प्रतिनिधि। गणतंत्र दिवस का मुख्य समाराेह कंपू स्थित 14 वी वाहिनी एसएएफ मैदान पर मंगलवार काे आयाेजित हुआ। मुख्य अतिथि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ताेमर ने ध्वजाराेहण कर परेड की सलामी ली। काेविड के खतरे काे देखते हुए समाराेह काे सादा रखा गया। वीआइपी सीटिंग व्यवस्था में शारीरिक दूरी के नियम का पालन हुआ लाेगाें के बैठने के लिए कुर्सियाें के बीच दूरी रखी गई थी। हर साल बच्चों द्वारा दी जाने वाली सांस्कृतिक प्रस्तुति इस बार नहीं हुई लेकिन विभागाें की झाकियाें का प्रदर्शन हुआ। 15 साल से कम उम्र के बच्चों को मैदान में प्रवेश नहीं दिया गया। इसके अलावा शहर में सामाजिक संस्थाएं और शैक्षणिक संस्थानों में भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजाराेहण एवं कार्यक्रमाें का आयाेजन किया गया।
काेराेना के खतरे काे देखते हुए इस बार का गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम सादगी से मनाया गया है। हर साल हाेने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमाें काे इस बार रद्द किया गया है। साथ ही एसएएफ मैदान पर भीड़ अधिक न हाे इसका भी ध्यान रखा गया। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ताेमर ने मंगलवार काे सुबह ध्वजाराेहण के बाद खुली जीप में सवार हाेकर परेड की सलामी ली। इस दाैरान उत्कृष्ट कार्य करने वालाें काे प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया है। काेराेना के खतरे काे देखते हुए वीआइपी बैठक व्यवस्था में कुछ परिवर्तन किया गया था। अलग द्वार बनाने के साथ ही एक कुर्सी छाेड़कर बैठक व्यवस्था की गई थी जिससे शारीरिक दूरी के नियम का पालन हाे सके। छाेटे बच्चाें काे मैदान में प्रवेश नहीं दिया गया।