ग्वालियर। ग्वालियर में सड़कें नहीं बनने से नाराज ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गुरुवार को जूते-चप्पल पहनने छोड़ दिए। उन्होंने सड़कें न बनवा पाने पर शहर की जनता से माफी भी मांगी है। तोमर ने कहा- जब तक लक्ष्मण तलैया, गेंडेवाली सड़क और जेएएच की रोड चलने लायक नहीं बन जाएंगी, तब तक जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे। अपने अनोखे अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इस बार भी अपनी नाकामी को छुपाने के लिए यह नया तरीका निकाला है। सड़कें नहीं बनने के जिम्मेदारों पर कार्रवाई के बजाय उन्होंने जूते-चप्पल त्यागे हैं।
ऊर्जा मंत्री तोमर ने सबसे पहले लक्ष्मण तलैया से शब्द प्रताप आश्रम तक पैदल चलकर रोड का निरीक्षण किया। निर्माण कार्य धीमी गति से चलने पर संबंधित अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की। साथ ही कहा कि सड़क न बनने के कारण आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां से तोमर गेंडेवाली सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां भी सड़कें खुदी पड़ी थीं। क्षेत्रीय पार्षद ने ऊर्जा मंत्री तोमर को बताया कि विभिन्न गलियों में अमृत योजना के तहत पेयजल लाइन को डालने के लिए गलियों को खोदा गया था। मरम्मत कार्य न होने से आमजन को निकलने में काफी परेशानी हो रही है। यह सुनकर ऊर्जा मंत्री तोमर ने जूते उतार दिए और नंगे पैर निरीक्षण किया। मंत्री ने जेएएच हॉस्पिटल चौराहे से हुजरात पुल तक पैदल निरीक्षण किया।