Home एमपी समाचार ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में कचरा देख सफाई में जुट गए ऊर्जा...

ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में कचरा देख सफाई में जुट गए ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह

ग्वालियर। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर रविवार को अंचल के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल में अचानक निरीक्षण के लिए पहुंच गए। जहां ट्रामा सेंटर के निरीक्षण के दौरान उन्हें वार्ड में गंदगी दिखाई दी और आदत के मुताबिक उन्होंने अपने हाथ से ही कचरा साफ करने उठाया।

लेकिन उन्हें कचरा फेंकने डस्टबिन नहीं दिखाई दिया, तो उन्होंने ट्रामा सेंटर इंचार्ज और अस्पताल अधीक्षक को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए और गंदगी पर अपनी नाराजगी जाहिर की। क्योंकि कई बार प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अस्पताल की अव्यवस्थाओं को सुधारने के लिए निर्देश दे चुके हैं और आए दिन प्रदेश सरकार के मंत्री और कांग्रेस विधायक अस्पताल का निरीक्षण करते रहते हैं। लेकिन इन सबके बाद भी जेएएच की व्यवस्थाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version