ग्वालियर। बीजेपी की विकास यात्रा को फ्रॉड यात्रा बताने वाले पूर्व सीएम कमलनाथ के बयान पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पलटवार किया है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि अगर कमलनाथ जी ने ऐसा कहा है तो वह मेरे साथ चलें और विकास देखें। ग्वालियर आएं और मैं उन्हें विकास दिखाऊंगा, कमलनाथ जी यहां आकर अपनी आंखों से देखें कि लोगों को कितनी सुविधाएं मिल रही हैं। लेकिन उन्होंने काला चश्मा लगाया है इसलिए सब कुछ काला ही काला नजर आता है। उनके सामने अंधकार है क्योंकि उनके पास कोई कार्य योजना नहीं है।
वहीं, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह के केसरिया गाना गाने को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि वह पुरानी केसरिया के साथी हैं, इसलिए याद तो आयेगी। उन्हें केसरिया से प्यार है इसलिए सत्य सामने आया है और इसका असर परिणामों में दिखेगा। वहीं, कांग्रेस के बड़े दलित नेता फूल सिंह बरैया के काला मुंह कर लेने वाले बयान को लेकर उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि उन्होंने पहले भी ऐसा ही बोला था, तो क्या पहले भी किया था क्या… लेकिन आगामी विधानसभा चुनावों में हमारी 150 सीटें ज्यादा आएंगी, उसके बाद बरैया जी जो कहेंगे वह करेंगे।