G-LDSFEPM48Y

अघोषित बिजली कटौती को लेकर ऊर्जा मंत्री ने कहीं ये बड़ी बात

जबलपुर। मध्यप्रदेश में कहीं भी अघोषित बिजली कटौती नहीं हो रही है। यदि कहीं बिजली गुल हुई भी तो 10 मिनट में वापस आ जाती है। यह विश्वास भाजपा सरकार ने कायम किया है। यह कहना है मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का। मंडला जाने से पहले अल्प प्रवास पर जबलपुर में रुके ऊर्जा मंत्री ने कहा- मध्यप्रदेश वह राज्य है जो कि किसानों के साथ-साथ घरेलू उपभोक्ताओं को भी सब्सिडी दे रहा है। ऊर्जा मंत्री का कहना है कि किसानों को अगर हम 1 रुपए की बिजली देते हैं तो उनसे सिर्फ 8 पैसे लेते हैं। इसी तरह घरेलू उपभोक्ताओं को भी साढ़े पांच हजार करोड़ की सब्सिडी दी जा रही है।

 

 

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि मध्यप्रदेश में किसान और घरेलू उपभोक्ताओं को आज हम 21 हजार करोड़ से अधिक सब्सिडी दे रहे हैं। वहीं, प्रदेश में अघोषित बिजली को लेकर ऊर्जा मंत्री ने कहा है कि प्रदेश में जितनी मांग बिजली की है। उतनी आपूर्ति है, फिर भी अगर कहीं बिजली की अघोषित कटौती हो रही है तो उस पर तत्काल संज्ञान लिया जाएगा। उसे न सिर्फ बंद किया जाएगा, बल्कि उन अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी जो अघोषित बिजली कटौती में लिप्त होंगे।

 

हाल ही में बिजली कंपनी के अधिकारियों के घर पर चोरी की बिजली जलने का खुलासा कांग्रेस ने किया था। इस पर ऊर्जा मंत्री बोले- चाहे बिजली अधिकारी हो या कोई और किसी भी व्यक्ति को चोरी की बिजली जलाने पर पकड़ा जाता है तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा, उस पर निश्चित रूप से कार्रवाई होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!