ग्वालियर। शहर में बिना हेलमेट के वाहन चलाने की गलती का एहसास होने के बाद प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने पहले तो ट्रैफिक थाने पहुंचकर वाहन का चालान कटवाया और फिर अपनी गलती का प्रायश्चित करने करने का निश्चय किया। जिसके तहत आज वे चार शहर का नाका स्थित मुक्तिधाम पहुंच गए। यहां उन्होंने मुक्तिधाम में फैली गंदगी को साफ किया। इस दौरान उन्होंने मुक्तिधाम में सैनिटाइजशन का कार्य भी किया है।
मध्य प्रदेश के ऊर्जा और जिले के कोविड प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर हमेशा कुछ नया करके सुर्खियों में बने रहते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। दरअसल ऊर्जा मंत्री गुरुवार को शहर के समस्याओं को देखने एक्टिवा पर सवार होकर भ्रमण पर निकले थे। लेकिन इस दौरान उन्होंने हेलमेट नहीं लगाया था और ना ही उनके पास लाइसेंस मौजूद था। शहर भ्रमण करने के 2 दिन बाद उन्हें एहसास हुआ कि उन्होंने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है। फिर क्या था अपनी गलती का एहसास होते ही ऊर्जा मंत्री सीधे शनिवार को ट्रैफिक थाने पहुंचे और अपने वाहन का चालान कटवाया।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने गलती पर चालान तो कटवा लिया। लेकिन उन्होंने इस गलती के लिए प्रायश्चित करने का मन बना लिया था। आज रविवार को चार शहर का नाका स्थित मुक्तिधाम पहुंचकर वहां अपने हाथों में झाड़ू उठा कर कचरा उठाने के साथ साफ सफाई करने में जुट गए। साथ ही उन्होंने मुक्तिधाम में सैनिटाइजेशन भी किया। इस दौरान मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने युवा पीढ़ी को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की नसीहत दी। साथ ही समाज में साफ सफाई का संदेश दिया है।