ग्वालीयर। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कोटेश्वर मंदिर पर पूजा अर्चना कर अपनी पदयात्रा शुरू कर दी है। शहर के ऊपर कोविड-19 का जो संकट आया था, उसके जल्द समाप्ति के लिए मन्नत मांगी थी और ग्वालियर से पीतांबरा दतिया तक पद यात्रा का संकल्प लिया था। सोमवार को उन्होंने अपनी पदयात्रा शुरू कर दी है। पहले दिन कोटेश्वर मंदिर से सिथौली रोड स्थित एम्पायर रिसोर्ट तक पदयात्रा करेंगे। वीनस व एंपायर रिसोर्ट में उपभोक्ताओं की समस्या सुनेंगे। बिजली बिल, बिजली कटौती सहित अन्य सभी समस्याओं को सुनेंगे मौके पर ही निराकरण किया जाएगा। साथ में बिजली कंपनी के अधिकारी मौजूद रहेंगे। तोमर सुबह 8 बजे से कोटेश्वर मंदिर ग्वालियर से पदयात्रा शुरू करते हुए घासमंडी चौराहा, किला गेट, हजीरा, पड़ाव, सिंधिया कन्या विद्यालय, बसंत विहार, चेतकपुरी, झांसी रोड थाना, विक्की फैक्ट्री होते हुए एम्पायर रिसार्ट पर प्रथम दिन की पदयात्रा पूर्ण करेंगे।
तोमर वीनस मैरिज गार्डन विक्की फैक्ट्री शाम 5 बजे और इसके बाद एम्पायर रिसार्ट में रात्रि 8 बजे से जन-चौपाल एवं शिकायत निवारण शिविर लगाकर यहीं रात्रि विश्राम भी करेंगे। 5 अप्रैल की सुबह 6 बजे एम्पायर रिसार्ट से होते हुए सुबह 10 बजे जुरासिक पार्क जौरासी में जन-चौपाल एवं शिकायत निवारण शिविर के आयोजन के बाद रात्रि 8 बजे टेकनपुर में होटल शीला में जन-चौपाल एवं शिकायत निवारण शिविर में उपभोक्ताओं की शिकायतों का निराकरण किया जाएगा। 6 अप्रैल को डबरा में सुबह 10 बजे जलसा मैरिज गार्डन में एवं रात्रि 8 बजे गौराघाट के रंगला पंजाब में जन-चौपाल एवं शिकायत निवारण शिविर लगाया जाएगा।
पदयात्रा के अंतिम और चौथे दिन 7 अप्रैल को गौराघाट से प्रस्थान करते हुए दतिया के ब्लू स्टार में जन-चौपाल एवं शिकायत निवारण शिविर होगा। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर शाम 4 बजे पितांबरा माता के दर्शन कर शाम 6 बजे पदयात्रा समाप्त कर ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे। ऊर्जा मंत्री ने पदयात्रा के संबंध में बताया कि कोविड-19 के संक्रमण में संकट अाया था, उसकी जल्द समाप्ती के लिए मन्नत मांगी थी। ग्वालियर से पीतांबरा तक पदयात्रा का संकल्प लिया था। पदयात्रा में बिजली कंपनी के अधिकारी सहित भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।