ऊर्जा मंत्री पार्क में झाडू लगते आये नज़र,टायलेट की सफाई

ग्वालियर। ऊर्जा मंत्री अपनी कार्यशैली को लेक हमेशा में चर्चा में रहते हैं। वे शहर प्रवास व भ्रमण के दौरान कुछ न कुछ ऐसा करते हैं कि उनके वीडियो वायरल होते हैं और वे चर्चा का विषय भी बन जाते हैं। ऐसा ही वीडियो शनिवार को भी वायरल हुआ। जब शनिवार सुबह भ्रमण के दौरान ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पार्क में पहुंचे और पार्क में गंदगी देखकर झाडू लगाने लगे। साथ ही पास के ही पब्लिक टायलेट में पहुंचे। टायलेट को गंदा देख वे उसकी स्वयं ही सफाई करने लगे। साथ ही उन्होंने नगरनिगम के अफसरों को सफाई न कराने पर फटकार लगाई।

ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर ने पार्क में झाडू लगाते समय वहां पर मौजूद लोगों से कहा कि यह पार्क आपका अपना है। इसलिए इसे गंदा क्यों करते हो। यादि गंदगी हो गई है तो साफ करो, हम सफाई नहीं करेंगे तो कौन करेगा। इसके बाद वे झाडू लेकर पूरे पार्क में सफाई करने लगे। उन्हें देखकर पार्क में मौजूद लोग भी सफाई में जुट गए। जब वे एक पब्लिक टायलेट में पहुंचे तो वहां की गंदगी को देखकर नगर निगम के अफसरों पर नाराज होने लगे। इसी दौरान पानी लेकर वे स्वयं ही टायलेट की सफाई में जुट गए। उन्होंने ननि के अफसरों से कहा कि किसी भी हालत में गंदगी नहीं होना चाहिए।

बात दे अक्सर भ्रमण के दौरान ऊर्जा मंत्री किसी बुजुर्ग को हाथ ठेला चलाते देखते हैं तो वे हाथ ठेला चलाने लगते हैं। कभी मोची के पास बैठकर उससे पूछने लगते हैं कि उसे सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं।

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!