ग्वालियर। ऊर्जा मंत्री अपनी कार्यशैली को लेक हमेशा में चर्चा में रहते हैं। वे शहर प्रवास व भ्रमण के दौरान कुछ न कुछ ऐसा करते हैं कि उनके वीडियो वायरल होते हैं और वे चर्चा का विषय भी बन जाते हैं। ऐसा ही वीडियो शनिवार को भी वायरल हुआ। जब शनिवार सुबह भ्रमण के दौरान ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पार्क में पहुंचे और पार्क में गंदगी देखकर झाडू लगाने लगे। साथ ही पास के ही पब्लिक टायलेट में पहुंचे। टायलेट को गंदा देख वे उसकी स्वयं ही सफाई करने लगे। साथ ही उन्होंने नगरनिगम के अफसरों को सफाई न कराने पर फटकार लगाई।
ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर ने पार्क में झाडू लगाते समय वहां पर मौजूद लोगों से कहा कि यह पार्क आपका अपना है। इसलिए इसे गंदा क्यों करते हो। यादि गंदगी हो गई है तो साफ करो, हम सफाई नहीं करेंगे तो कौन करेगा। इसके बाद वे झाडू लेकर पूरे पार्क में सफाई करने लगे। उन्हें देखकर पार्क में मौजूद लोग भी सफाई में जुट गए। जब वे एक पब्लिक टायलेट में पहुंचे तो वहां की गंदगी को देखकर नगर निगम के अफसरों पर नाराज होने लगे। इसी दौरान पानी लेकर वे स्वयं ही टायलेट की सफाई में जुट गए। उन्होंने ननि के अफसरों से कहा कि किसी भी हालत में गंदगी नहीं होना चाहिए।
यह पार्क, स्कूल, अस्पताल, सड़के अन्य सार्वजनिक स्थान शहर की पहचान और सौंदर्यता को दर्शाते हैं। इन्हें साफ- स्वच्छ रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। ताकि हमारा ग्वालियर स्वच्छता,सुंदरता में अव्वल रहे|
आज पूज्य पिताजी की पुण्यतिथि के अवसर पर कांचमिल स्थित नवीन पार्क में साफ-सफाई की pic.twitter.com/HgcXeKyBrr
— Pradhuman Singh Tomar (@PradhumanGwl) December 11, 2021
बात दे अक्सर भ्रमण के दौरान ऊर्जा मंत्री किसी बुजुर्ग को हाथ ठेला चलाते देखते हैं तो वे हाथ ठेला चलाने लगते हैं। कभी मोची के पास बैठकर उससे पूछने लगते हैं कि उसे सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं।