ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर अपने अनूठे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। कभी वह नाले में उतरते हैं, तो कभी झाड़ू पकड़ कर सफाई करने लग जाते हैं। आज तड़के शुक्रवार को भी ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला है, जब ऊर्जा मंत्री भोपाल से सुबह 4 बजे आने के बाद सीधे जयारोग्य अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में निरीक्षण करने पहुंच गए।
जहां उन्होंने डॉक्टर नहीं मिलने पर नाराजगी जताई और कहा ,कि जब मैं खुद मंत्री हूं तो डॉक्टर को आने में 10 मिनट से ज्यादा का टाइम लग गया है,फिर आम आदमी का क्या होता होगा। वहीं उन्होंने वार्ड बॉय और अन्य कर्मचारियों की कमी पर भी प्रबंधन को फटकार लगाई।
खम्बे पर चढ़कर पंछियों के घोंसले और बेलो को किया साफ…
ऊर्जा मंत्री एवं कोविड प्रभारी प्रदुमन सिंह तोमर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं, क्योंकि वे आम लोगों से जुड़े मुद्दों में कभी भी पीछे नहीं हटते है। फिर वह चाहे सफाई का मामला हो या फिर बिजली की कोई समस्या हो। ऐसा ही एक नजारा मोतीझील क्षेत्र में देखने को मिला जहां मंत्री पवन सिंह बिजली कंपनी के मुख्यालय पहुंचे जहां अधिकारियों ने क्षेत्र में पंछियों के कारण बिजली ट्रिपिंग की समस्या बताई जिसके बाद मुख्यालय के बाहर निकलकर ऊर्जा मंत्री की नजर सामने ही एक ट्रांसफार्मर पर पड़ी जहां पर लगे खंबे पर उन्हें चिड़िया के घोसले और बेल नजर आई फिर क्या था मंत्री जी नसैनी लगाकर खंबे पर चढ़ गए और ट्रांसफार्मर के आसपास चढ़ी बेलों व पक्षियों के घोंसलो को हटाया।
इस दौरान मंत्री जी ने कहा है, कि ट्रिपिंग इसी वजह से होती है। इसलिए अधिकारी कर्मचारी सचेत हो जाएं और इस प्रकार की लापरवाही सामने ना आने दें। अन्यथा वे उनके विरुद्ध कार्रवाई तो करेंगे ही साथ ही वह खुद हमें पर चढ़कर इसे साफ करेंगे और साथ में बिजली विभाग के अधिकारियों को भी खंबे पर चढ़ाएंगे।