इस दौरान उनके साथ क्षेत्र के लोग भी मौजूद थे। ऊर्जा मंत्री ने फोगिंग व दवा का छिड़काव वार्ड क्रमांक 16 के न्यू रेशम मिल क्षेत्र में की।यहां पर डेंगू के मरीज अधिक निकल रहा है।भ्रमण के दौरान घर घर जाकर ऊर्जा मंत्री ने लोगों से समस्याएं पूछी और मौके पर ही नगर निगम, पीएचई के कर्मचारियों व अफसरों से समाधान कराया। उन्होंने अफसरों से कहा कि यदि काम में लापरवाही करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बात दे के ऊर्जा मंत्री अक्सर अपनी कार्यशैली को लेकर चर्चा में रहते हैं। यदि कहीं सफाई नहीं है तो वे सफाई करना शुरू कर देते हैं और कहीं बिजली का फाल्ट है तो उसे ठीक करने के बिजली के पोल पर चढ़ जाते हैं। कभी सुंदरकांड में शामिल हो जाते हैं और झीका बजाने लगते हैं तो कभी भैंस पकड़कर चलने लगते हैं।