ग्वालियर। शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए इन परिस्थितियों से कैसे निपटा जा सके। इसको लेकर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ,कलेक्टर, निगम कमिश्नर सहित बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं एवं जिला प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक बैठक की है। इस बैठक के दौरान ऊर्जा मंत्री के द्वारा संक्रमण की विकट स्थिति देखते हुए कोरोना से कैसे लड़ा जाए और इसकी रोकथाम के लिए क्या क्या प्रयास किए जा सकते हैं।
साथ ही हॉस्पिटल में पॉजिटिव मरीजों के इलाज की व्यवस्थाओं से लेकर बेड ,दवाइयों और ऑक्सीजन के इंतजामों को लेकर चर्चा की गई है, तो वहीं बैठक के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों से युद्ध स्तर पर कोरोना संक्रमण की परिस्थितियों से निपटने के निर्देश दिए हैं।मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री लगातार कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार पर नजर बनाए हुए हैं और वे हॉस्पिटल के लगातार दौरे कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहते हैं।
ऐसे में आज उन्होंने मुरार सर्किट हाउस में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं , जिला प्रशासनिक अधिकारियों व निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की है। इस बैठक के दौरान ऊर्जा मंत्री ने अस्पताल में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए हर संभव तैयारी पर चर्चा की है। जिसमें संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए अस्पताल में जरूरी दवाइयां, इंजेक्शन ,पर्याप्त पलंगों की व्यवस्था, गंभीर मरीजों के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था जैसी मूलभूत सुविधाओं पर चर्चा की है।
साथ ही इन सब में सामाजिक संस्थाओं के सहयोग की भागीदारी को भी बढ़ावा देने की भी समीक्षा की गई है। ताकि सबको तुरंत इलाज उपलब्ध हो सके। खासकर अंतिम पंक्ति के गरीब लोगों को इलाज उपलब्ध हो सके। जिसको लेकर हम सब मिलकर प्रयासरत हैं। बैठक में ऊर्जा मंत्री के अलावा सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ,कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ,निगम कमिश्नर शिवम वर्मा ,बीजेपी जिला अध्यक्ष कमल मखीजानी, पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल ,जय सिंह कुशवाहा ,वेद प्रकाश शर्मा एवं राकेश जादौन मौजूद थे।