Site icon MP Samachar – MP Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Latest MP Hindi News, मध्यप्रदेश न्यूज़

चलती ट्रेन से अलग हुआ इंजन, यात्रियों में मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला

matter

matter

रतलाम। रतलाम से चित्तौड़गढ़ के लिए जा रही 79303 डेमू पैसेंजर ट्रेन से इंजन अलग हो गया, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। यह घटना बड़ायला चौरासी और जावरा स्टेशन के बीच हुई।

चूंकि ट्रेन की गति धीमी थी, इस कारण बड़ा हादसा टल गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और इंजन को फिर से जोड़कर ट्रेन को रवाना किया।

सुबह करीब 9:56 बजे रतलाम से रवाना हुई 79303 डेमू ट्रेन 10:24 बजे बड़ायला चौरासी पहुंची, जहां से आगे बढ़ते समय ट्रेन से इंजन अलग हो गया। धीमी गति के कारण इंजन के बिना ट्रेन कुछ दूर चलने के बाद रुक गई। घटना की सूचना मिलते ही रेल प्रशासन और जिला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

यात्री घबराकर कोच से बाहर निकल गए। रेलवे कर्मचारियों ने इंजन को जोड़कर ट्रेन को फिर से रवाना किया, जिसके कारण ट्रेन लगभग 1:30 घंटे देर से चली।

गौरतलब है कि पहले भी डेमू इंजन में आग लगने और हॉट एक्सेल जैसी घटनाओं के कारण रतलाम-चित्तौड़गढ़ डेमू ट्रेन में इलेक्ट्रिक इंजन जोड़ा गया था। इंजन के अलग होने के कारण रैक का कपलिंग नाब टूटने की संभावना जताई जा रही है, और रेल प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।

यह भी पढ़िए : महाशिवरात्रि के लिए महाकाल मंदिर में शुरू हुईं तैयारियां, जानिए पूरी व्यवस्था

Exit mobile version