Wednesday, April 16, 2025

इंजीनियर दूल्हा जेसीबी से बारात लेकर दुल्हनियां को लेने पहुंचा

बैतूल। बैतूल में एक दूल्हा खुद जेसीबी पर बैठकर बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा। अपने दोस्तों के साथ ही जेसीबी पर डांस भी किया। राजगढ़ में टाटा कंसल्टेंसी में कार्यरत सिविल इंजीनियर अंकुश जायसवाल की शादी बुधवार को पाढर निवासी संजय मालवीय की बेटी स्वाति के साथ थी। जनवासा से मंडप पहुंचने के लिए दूल्हे के घरवालों ने दूल्हे के लिए घोड़ी का इंतजाम किया था, लेकिन दूल्हे ने घोड़ी पर बैठने से इनकार कर दिया। कहा कि वह जेसीबी पर बैठकर ही मंडप तक जाएगा।

 

दूल्हे अंकुश ने भास्कर को बताया कि वह सिविल इंजीनियर है। काम की वजह से रोजाना जेसीबी का उसे काम पड़ता है। इसलिए उसने सोचा कि क्यों न वह इसी मशीन पर अपनी बारात निकाले। ये काफी यूनीक और इंटरेस्टिंग भी था। इससे उनका काम के प्रति प्यार भी दिखेगा।

 

अंकुश के बड़े भाई पंकज का कहना है कि उन्होंने घोड़ी भी बुलवाई थी, लेकिन जब दूल्हे ने घोड़ी चढ़ने से मना करते हुए जेसीबी का प्रस्ताव रखा, तो एक बार वे भी सोच में पड़ गए। शिक्षक पिता रामदत्त जायसवाल से इसकी अनुमति ली। फिर दूल्हे को जेसीबी पर ही बैठाकर बारात निकाली।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!