भोपाल: देश में कोरोना वायरस का खतरा अभी थमा नहीं है. हर रोज कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच केरल, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस का नया डेल्टा प्लस वेरिएंट मिलने से चिंता बढ़ गई है इस को लेकर सीएम शिवराज आज अधिकारिओ के साथ समीक्षा बैठक करेंगे
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 65 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 7,89,415 हो गई है. पिछले 24 घंटों में प्रदेश में इस महामारी से 22 लोगों की मौत हुई. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से कुल 8,806 लोगों की मौत हो चुकी है.
बता दें कि कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट ने चिंता बढ़ा दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि भारत में अब तक कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वेरिएंट के 22 मामलों का पता चला है. इनमें से 16 मामले महाराष्ट्र के रत्नागिरि और जलगांव में पाए गए हैं. बाकी के छह केस केरल और मध्य प्रदेश में आए हैं