जबलपुर। स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास के निर्माण को रोककर निर्माण कार्य दोबारा शुरू करने के लिए पच्चीस हजार की राशि की रिश्वत लेते हुए ईओडब्ल्यू ने एक पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। उक्त कार्रवाई शुक्रवार को मंडला जिले के घुघरी क्षेत्र में की गई। बताया जा रहा है रिश्वत की राशि पटवारी ने कार्यालय में ही मंगाई थी। जिस दौरान ईओडब्ल्यू की टीम ने कार्रवाई की उस समय पटवारी कार्यालय में ही था। जैसे ही उसने रिश्वत की राशि हाथ में ली उसी समय टीम पहुंच गई। इसके बाद कार्यालय में अफरा तफरी मच गई।
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घुघरी निवासी रविंद्र कुमार को आवास की स्वीकृति दी गई थी। किसी कारणवश पटवारी ने आवास का निर्माण कार्य रोक दिया था। निर्माण कार्य को प्रारंभ कराने के लिए पटवारी अमित पन्ना ने 25000 रिश्वत की मांग की थी। रविंद्र ने ईओडब्ल्यू एसपी देवेंद्र सिंह राजपूत से पटवारी की रिश्वतखोरी की शिकायत की। ईओडब्ल्यू की ट्रैप टीम शुक्रवार को घुघरी पहुंची, जहां रविंद्र कुमार से 25 हजार रिश्वत लेते हुए अमित पन्ना को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। कार्रवाई जारी है। विदित हो कि ईओडब्ल्यू जबलपुर इकाई का यह दूसरा मामला है जब रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार करने की कार्रवाई की गई।