रायपुर| राजधानी में ईओडब्ल्यू ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ठगी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपी ईओडब्ल्यू और एसीबी के नाम पर डरा धमकाकर वसूली करते थे। जिसका आज पर्दाफाश हुआ है। जिसमें एक बर्खास्त उप निरीक्षक,EOW का एक पूर्व कर्मचारी और एक कथित RTI ऐक्टिविस्ट के साथ बर्खास्त उप निरीक्षक सत्येंद्र सिंह वर्मा, जो कि पहले भी रिश्वत के आरोप में जेल जा चुका है।
EOW की बड़ी करवाई, डरा, धमकाकर वसूली करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश
कथित आरटीआई ऐक्टिविस्ट राकेश तराटे और EOW का निलंबित कर्मचारी विनोद वर्मा शामिल है। चौथा आरोपी वन विभाग का बर्खास्त कर्मचारी है,जिसकी गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है। ये चारों आरोपी ब्लैकमेल करके और कारवाई का डर दिखाकर अवैध वसूली कर रहे थे।
Recent Comments