ग्वालियर। ग्वालियर EOW की टीम ने भिंड के एक पंचायत सचिव के ठिकानों पर छापा मार कार्रवाई की है। EOW ने पंचायत सचिव रोशन सिंह गुर्जर के भिंड और ग्वालियर में बने मकानों पर छापा मार कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान पंचायत सचिव के पास एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का खुलासा हुआ है। घर मे मिले आठ बैंक खातों और लॉकर की जानकारी भी खंगाल रही है।
मालदार पंचायत सचिव पर EOW की रेड
ग्वालियर EOW की टीम ने भिंड जिले की एंचाया पंचायत के सचिव रोशन सिंह गुर्जर के खिलाफ छापा मार कार्रवाई की। सचिव के भिंड और ग्वालियर स्थित मकानों पर EOW ने बुधवार अल सुबह छापा मारा। दरअसल EOW को शिकायत मिली थी कि बनीपुरा गांव में रहने वाले एंचाया पंचायत सचिव रोशन सिंह गुर्जर कई पंचायतों तैनात रहे हैं। सचिव ने मनरेगा और अन्य विकास कार्यों में आर्थिक लाभ के जरिए करोड़ों रुपए की संपत्ति बनाई, ग्वालियर में 60 लाख से अधिक कीमत का मकान खरीदा है। EOW ने शिकायत की जांच के बाद बुधवार सुबह भिंड जिले के पैतृक गांव बनीपुरा गांव और ग्वालियर के थाटीपुर स्थित मकान पर एक साथ छापा मारा
एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का खुलासा
EOW के TI शैलेंद्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि सचिव के घर छापेमारी के दौरान एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का खुलासा किया है। ग्वालियर के इंद्रा नगर में पंचाायत सचिव के नाम 19 लाख कीमत का मकान के दस्तावेज मिले है। पंचायत सचिव के बेटे सौरभ के नाम गोहद में 2 बीघा जमीन के कागजात मिले हैं। सचिव की पत्नी रेखा गुर्जर के नाम भी 2 बीघा जमीन हैं, इसके साथ ही भिंड में गोहद और बनीपुरा गांव में बेनामी सम्पत्ति मिली है। रोशन के ससुर भारत सिंह के नाम मेन रोड पर 70 लाख रुपए कीमत की 2 बीघा जमीन के दस्तावेज मिले हैं। सचिव के पैतृक गांव में 1500 वर्गफीट का निर्माणाधीन मकान, बोलेनो कार, मोटर साइकल, दो ट्रैक्टर, 7 लाख रुपए के सोने-चांदी के गहने मिले हैं , साथ ही पंचायत सचिव के पास से 17 हजार नकदी, 8 बैंक अकाउंट आदि मिले है।