EOW ने सेवा सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक घर और कार्यालय मारा छापा

जबलपुर। जबलपुर जिले की आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक के घर और कार्यालय पर सोमवार सुबह ईओडब्ल्यू की टीम पहुंची है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच की गई। प्रथमदृष्टया 218 गुना अधिक संपत्ति होना पाया गया है। प्रकरण दर्ज कर लिया गया है

 

जानकारी के अनुसार मामला जबलपुर जिले की तहसील कुंडम की इमलई की आदिम जाति सेवा सहकारी समिति का है। यहां के सहायक प्रबंधक पन्नालाल उइके के खिलाफ शिकायत मिली थी। शिकायत की जांच निरीक्षक मोमेंद्र मर्सकोले से कराई गई। जांच में अधिक संपत्ति मिलने पर आरोपी के विरुद्ध धारा 13 (1) बी, 13 (2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 संशोधित अधिनियम, 2018 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

 

 

जानकारी के अनुसार बताया गया कि आरोपी द्वारा अर्जित संपत्ति एवं निवेश आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए कोर्ट से सर्च वारंट लेकर सोमवार सुबह-सुबह पन्नालाल के घर ग्राम जमगांव और इमलई स्थित कार्यालय पर सर्च कार्रवाई की जा रही है। प्रारंभिक जांच में ग्राम जमगांव में दो मकान, चार वर्गफीट, ग्राम इमलई में 3.55 हेक्टेयर कृषि भूमि, ग्राम जमगांव में 1.67 हेक्टेयर कृषि भूमि, ग्राम डोली में .05 एकड़ कृषि भूमि, एक ट्रैक्टर, एक थ्रेसर 35 एचपी, पांच मोटरसाइकिल मिली है। जांच जारी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!